जिला संगठन आयुक्त को पद से हटाने की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल, DEO कार्यालय में होगी तालाबंदी
समस्तीपुर: आइसा जिला कमेटी के बैनर तले भारत स्काउट एंड गाइड समस्तीपुर में कथित अनियमितताओं, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रभारी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति, और छात्र-अभिभावक संगोष्ठी व मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण के बिना धनराशि निकासी की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षा भवन स्थित डीईओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। इस धरने की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की और संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी ने किया।
आइसा नेताओं ने अपने संबोधन में बताया कि 17 दिसंबर 2022 को छात्र संगठन के विरोध के बाद जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण कर दिया गया था। इसके बाद किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोरसंड के पुस्तकालय अध्यक्ष दुर्गानंद चौधरी को जिला संगठन आयुक्त बना दिया गया, जो कि गैर शैक्षणिक कार्यों में संलिप्त थे। हालाँकि, 1 अगस्त को चितरंजन कुमार शर्मा को पुनः समस्तीपुर में जिला संगठन आयुक्त के पद पर बहाल कर दिया गया, जो स्काउट एंड गाइड के हितों के खिलाफ है।
आइसा ने डीईओ से मांग की कि चितरंजन कुमार शर्मा को समस्तीपुर से बाहर स्थानांतरित किया जाए और राज्य मुख्य आयुक्त राम कुमार सिंह के खिलाफ शिक्षा विभाग को लिखित रूप से शिकायत की जाए ताकि स्काउट गाइड में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में सुचारू शैक्षणिक कार्यों के लिए तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति, छात्र-अभिभावक संगोष्ठी और मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण के बिना निकाली गई धनराशि की जांच और सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों का शुल्क विकास कोष एवं छात्र कोष में जमा करने की मांग की।
आइसा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो वे डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराएंगे। इस धरना सभा में जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सह सचिव अभिषेक कुमार, उदय कुमार, मो. तौसीफ, अवधेश कुमार, कुंदन कुमार, मो. शाहनवाज, दिलखुश कुमार, शिवम कुमार, बिरू चन्द्र, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, माले नेता महेश कुमार सिंह, मो. एजाज, मनीष कुमार, नवीन कुमार, सुनिल कुमार, कुणाल कुमार, कन्हैया कुमार सहित कई अन्य छात्र भी उपस्थित थे।