जमुई में पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद को किया घायल: आरोपी का चौंकाने वाला बयान
जमुई के पेलवाजन गांव में एक दुखद घटना में, शुक्रवार को एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और पांच महीने की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने धारदार हथियार से खुद पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी पति फिलहाल पुलिस की हिरासत में है और उसका इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान पेलवाजन गांव की निवासी नासरीन खातून (26) और उनकी पांच महीने की बेटी अलीशा के रूप में हुई है। आरोपी पति का नाम मोहम्मद ओलायत (30) है।
ओलायत ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी पत्नी से कोई काम करने को कहता था, तो वह नहीं करती थी। इस बात से नाराज होकर उसने गुस्से में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपनी पांच महीने की बच्ची अलीशा की भी हत्या कर दी और खुद को मारने की कोशिश की।
सोनो थाने के अवर निरीक्षक चंद्रदेव प्रसाद के अनुसार, मामूली विवाद को लेकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल पर तैनात है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, ओलायत की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी भी उसे सनकी व्यवहार के कारण छोड़कर चली गई थी।