समस्तीपुर आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही 3 और 4 वर्षीय बालिकाओं का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 से घर लौट रही दो बालिकाओं के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी विजय महतो ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन बालिकाओं को बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया था।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन शुरू की। छानबीन के छह घंटे के भीतर, पुलिस ने दोनों बालिकाओं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि मालीनगर डीह टोला के बजरंगी कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 3 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी और पड़ोसी अरविंद कुमार की 4 वर्षीय बेटी आरती कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटते समय गायब हो गई थीं।
घटना पिछले शनिवार की है। बालिकाओं को सड़क के एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से बालिकाओं और दो अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मालीनगर डीह के मोनू कुमार और शत्रुधन पासवान शामिल हैं।
इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी श्याम महतो की पत्नी सीमा देवी को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच और गिरफ्तारी में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, मुसरीघरारी थाना के शैलेंद्र कुमार, और चकमेहसी थाना के सिपाही नईमुद्दीन, नागेंद्र कुमार, मोहित कुमार भारती समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।