पटना एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा जल्द शुरू जानें कब से मिलेगी सेवाएं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में अगले महीने, यानी अगस्त से किडनी प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) की सुविधा शुरू हो जाएगी। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 के तहत एम्स पटना को किडनी प्रत्यारोपण की मंजूरी दी है। एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि अगस्त तक ट्रांसप्लांट शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विशिष्टताओं के सात डॉक्टरों की एक टीम ने पीजीआई, चंडीगढ़ में औपचारिक अल्पकालिक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली टीम में डॉ. कमलेश गुंजन, डॉ. विपिन चंद्रा, डॉ. अभ्युदय कुमार, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. उपासना सिन्हा, डॉ. तरुण कुमार और डॉ. जुटांग शामिल हैं। यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग, किडनी प्रत्यारोपण के लिए महत्वपूर्ण हैं और यह विभाग अच्छी तरह से कार्य कर रहे हैं। यहां रेडियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और कार्डियोलॉजी सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी मौजूद है।
यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कमलेश गुंजन ने बताया कि पहले चरण में किडनी प्रत्यारोपण केवल तब शुरू होगा, जब मरीजों को रक्त संबंधी डोनर से किडनी मिलेगी। दूसरे चरण में, संस्थान कैडवेरिक ट्रांसप्लांट शुरू करेगा, जहां ब्रेन डेड मरीजों के परिजनों की सहमति से किडनी निकाली जाएगी। डॉ. गुंजन ने कहा कि हमारे पास पहले से ही पांच डायलिसिस मरीज हैं, जो प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे हैं और उनकी सर्जरी के लिए विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं। एम्स पटना में अत्याधुनिक गहन देखभाल इकाई है जिसमें कार्डियक आउटपुट मॉनिटर और ईसीएमओ जैसी अपडेटेड सुविधाएं हैं।
बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी मिलेगा लाभ
एम्स पटना में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू होने से बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्वी राज्यों और उत्तर प्रदेश तथा ओडिशा के आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। वर्तमान में यहां के मरीजों को ट्रांसप्लांट के लिए एम्स नई दिल्ली और पीजीआई, चंडीगढ़ जाना पड़ता है। एम्स पटना में सुविधा शुरू होने से अन्य केंद्रों पर किडनी रोगियों का बोझ भी कम होगा।
मात्र तीन लाख में होगा प्रत्यारोपण
पटना एम्स में निजी संस्थानों की तुलना में बेहद कम खर्च में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। निजी अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण पर 8 से 10 लाख रुपये खर्च होता है, जबकि एम्स में यह लगभग 3 लाख रुपये में हो जाएगा। इसमें दाता और प्राप्तकर्ता के लिए दवाओं और अस्पताल में रहने का खर्च भी शामिल है। – डॉ. गोपाल कृष्ण पाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना