SAMASTIPUR

बाढ़ प्रभावित चकमेहसी क्षेत्र का दौरा कर सांसद शांभवी ने जानी स्थिति

रविवार को सांसद शांभवी चौधरी ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव नामापुर और कलौंजर पंचायत का दौरा किया और वहां के निवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। नामापुर पंचायत के नामापुर गांव में दो वार्डों तक पहुंचने का रास्ता नहीं होने के कारण स्थानीय लोग निजी मार्ग का उपयोग करने को मजबूर हैं। इस पर सांसद ने स्थानीय मुखिया और सीओ शशि रंजन से चर्चा कर सड़क निर्माण के लिए निजी भूमि स्वामी से बात करने या किसी अन्य विकल्प पर विचार कर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

सांसद ने नामापुर में बच्चों के बीच खिलौनों और अन्य सामग्री का भी वितरण किया। इसके बाद वे कलौंजर पंचायत पहुंचीं, जहां फूलहट्टा में लोगों ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने, फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलवाने और पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग रखी।

कलौंजर पंचायत की पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर कलौंजर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के उच्चीकरण और निर्माण की मांग की। इस दौरान मौके पर सीओ शशि रंजन, मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह, रणधीर कुमार, धीरज कुमार उर्फ धीरू, अनीश त्रिवेदी, सात्विक, सुशील कुमार गुप्ता, मुखिया सुनील पासवान, और थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *