Vande Bihar

GMRD कॉलेज में सत्र 2022-25 के छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम

GMRD कॉलेज द्वारा ऑनर्स विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपने संबंधित विषयों की तिथियों और समय का ध्यानपूर्वक पालन करें।

abb computer

विभिन्न विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम:

  1. बॉटनी ऑनर्स (Botany Honors)

    • दिनांक: 26 एवं 27 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों दिन दोनों सेटिंग (सुबह एवं दोपहर)

    • निर्देश: अपना रोल नंबर मिलाकर परीक्षा दें।

  2. केमिस्ट्री ऑनर्स (Chemistry Honors)

    • दिनांक: 27 एवं 28 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों दिन दोनों सेटिंग

    • निर्देश: रोल नंबर के अनुसार उपस्थित हों।

  3. फिजिक्स ऑनर्स (Physics Honors)

    • दिनांक: 25 एवं 26 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों दिन दोनों सेटिंग

    • निर्देश: अपना रोल नंबर मिलाकर परीक्षा दें।

  4. जूलॉजी ऑनर्स (Zoology Honors)

    • दिनांक: 26 एवं 27 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों सेटिंग में

      • निर्देश: अपना रोल नंबर मिलाकर परीक्षा दें।
  5. साइकोलॉजी (Psychology) – (केवल आर्ट्स स्ट्रीम के लिए)

    • दिनांक: 25 एवं 26 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों सेटिंग में

    • निर्देश: अपना रोल नंबर मिलाकर परीक्षा दें।
  6. मैथमेटिक्स (Mathematics) – (विवा प्रैक्टिकल)

    • दिनांक: 26 अप्रैल

    • सेटिंग: दोनों सेटिंग में

    • निर्देश: रोल नंबर के अनुसार समय पर उपस्थित हों।

महत्वपूर्ण सूचनाएँ:

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना टाइम टेबल देखें और ज्यादा जानकारी के लिए whatsapp चैनल को फॉलो करें 

https://whatsapp.com/channel/0029Va5neaV05MUexJGcJy1E/642

 

नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दाढ़ी न बनाने को लेकर मरी गोली : मौत

Exit mobile version