शाहपुर पटोरी स्टेशन पर RPF ने 160 टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की
शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर 160 टेट्रा पैक शराब के साथ दो गिरफ्तार
समस्तीपुर/पटोरी: शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए 160 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टीम सुबह स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान, जनसेवा एक्सप्रेस (14618 डाउन) सुबह 10:29 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी।
ट्रेन से उतरते ही दो युवकों पर नजर पड़ी, जो भारी बैग लेकर स्टेशन से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब रोका गया, तो वे भागने लगे। आरपीएफ टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी में हर बैग से 80-80 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत निवासी देवेंद्र सहनी के पुत्र महेश कुमार और रुदल राय के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि वे उत्तर प्रदेश से ट्रेन के माध्यम से शराब ला रहे थे। आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।