मोहनपुर के जलालपुर में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला: जिम्मेदार कौन?
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में जहरीली शराब से मौत के मामले ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। पटोरी के डीएसपी की अगुवाई में गंगा दियारा इलाके में दिनभर डॉग स्क्वॉड के साथ सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने शराब पार्टी स्थल, मुर्गी फार्म, में भी जाकर तलाशी ली। कुछ अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं, हालांकि पुलिस ने इस पर अभी कुछ भी कहने से परहेज किया है। जानकारी मिली है कि शराब पीने से बीमार हुए मुर्गी फार्म के कर्मी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं। एसपी विनय तिवारी का कहना है कि पटोरी के डीएसपी के नेतृत्व में जांच जारी है और जल्द ही मामले का समाधान हो जाएगा।
मृतक के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस की एक टीम ने मृतक के परिवार के सदस्यों का बयान लिया है। परिवार द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी को गोपनीय रखा गया है। इन बयानों के आधार पर पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक को शराब कहां से मिली और अवैध शराब का निर्माण कहां हो रहा है।
उधर, शराब पीने के बाद बीमार हुए युवक का पटना में उपचार चल रहा है। उसका बयान लेने के लिए पुलिस की एक टीम पटना भेजी गई थी। देर रात तक टीम वापस नहीं आई थी। माना जा रहा है कि पटना में भर्ती युवक ने पुलिस को कई जानकारियां दी हैं, जैसे कि पार्टी में कितने लोग थे और क्या-क्या हुआ था।
यह घटना बुधवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में घटित हुई थी, जब कुछ युवकों ने शराब पार्टी की थी। शराब पीने के बाद कई युवक बीमार हो गए थे, जिनमें से विक्की कुमार नामक एक युवक की पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अन्य कुछ लोग अभी भी उपचाराधीन हैं।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।
Pingback: बेगूसराय में दर्दनाक हादसा: हाइवा की टक्कर से छात्रा की मौत