SAMASTIPUR

समस्तीपुर से आज तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद की शुरुआत, पहले चरण में इन 4 जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है। सोमवार देर रात वे समस्तीपुर सर्किट हाउस पहुंचे। मंगलवार को समस्तीपुर में वे स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, और प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। पहले चरण में चार जिलों – समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, और मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा का पहला चरण 10 सितंबर से समस्तीपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता ही शामिल होंगे। संवाद यात्रा का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन, स्थानीय समस्याओं और आमजन की कठिनाइयों की जानकारी लेना है ताकि उनका समाधान किया जा सके।

प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार, 10 सितंबर को समस्तीपुर के टाउन हॉल में उजियारपुर संगठन जिला के मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 11 सितंबर को समस्तीपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, वारिसनगर और हसनपुर के कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। 12 सितंबर को दरभंगा के प्रेक्षागृह लहेरियासराय में बहादुरपुर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता संवाद करेंगे। 13 सितंबर को दरभंगा ग्रामीण, गोराबोराम, बेनीपुर, अलीनगर और कुशेश्वरस्थान के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *