मनरेगा और प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन कर रहे आंदोलनकारी
समस्तीपुर/मोरवा: मनरेगा और प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे विजय कुमार झा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। विधायक रणविजय साहू ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। ज्ञात हो कि 14 अगस्त से मनरेगा कार्यालय पर विजय कुमार झा ने आमरण अनशन शुरू किया था।
बीडीओ अरुण कुमार निराला और पीओ रंजीत कुमार के आश्वासन के बावजूद अनशनकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। डीडीसी, डीपीआरओ विष्णुदेव मंडल, और मनरेगा के अधीक्षण अभियंता अवध बिहारी सिंह ने 15 दिनों के भीतर शिकायत की जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद विजय कुमार झा ने अनशन समाप्त किया।