बिहार में दिवाली पर दर्दनाक हादसा
बिहार के कैमूर जिले में दिवाली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खाना बनाते समय एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। इस आग में मां और बेटे की जलकर मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और आसपास के लोग भी इस हादसे से घबरा गए। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका।
दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में हुई इस घटना में किरण देवी (35) और उनके 8 वर्षीय बेटे गोलू की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।