समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है। प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर पटेल मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर पटेल मैदान में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि हर बार किसी भी कार्यक्रम के लिए पटेल मैदान का ही चयन किया जाता है, जबकि हेलीपैड निर्माण के लिए अन्य स्थानों का भी उपयोग किया जा सकता था।