Uncategorized

पटना यूनिवर्सिटी होस्टल में बमबाजी 13 छात्र हिरासत में DSP ने बताया बम निर्माण सामग्री बरामद

पटना यूनिवर्सिटी के होस्टल में बमबाजी हुई है। दरअसल, दो दिन पहले यानी गुरुवार को कैवेंडिश और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद के छात्रों ने शनिवार देर रात डेढ़ बजे 4 बम फोड़े। पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित पटना यूनिवर्सिटी का है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने 13 छात्राें को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

DSP बोली- घटनास्थल से बम बनाने के मैटेरियल भी मिले

DSP दीक्षा ने बताया कि घटना देर रात की है। दो हॉस्टल के बीच लड़ाई हुई है। बम फोड़ने की भी सूचना है। घटनास्थल से बम बनाने के मैटेरियल भी मिले हैं। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।

हिरासत में लिए गए छात्र का कल एग्जाम

हिरासत में लिए गए 13 छात्राें में से एक धीरज के दोस्त ने बताया कि धीरज औरंगाबाद का रहने वाला है। वह बेहद ही गरीब फैमिली से है। घर पर ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था। आर्थिक तंगी की वजह से पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल में एग्जाम देने के लिए ठहरा था। छापेमारी के दौरान यह भी पकड़ा गया। कल 28 अप्रैल से सेमेस्टर 4 का CIA एग्जाम है।

हॉस्टल में रहने के लिए 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आवेदन करने को कहा गया था।
हॉस्टल में रहने के लिए 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आवेदन करने को कहा गया था।

अवैध तरीके से रहने लगे थे छात्र

बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर हॉस्टल अभी नहीं खुले हैं। 25 अप्रैल को हॉस्टल में रहने के लिए फॉर्म निकला है। इसके पहले ही छात्र हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने लगे थे।यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक छात्रावास के लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पिछले साल हुए BN कॉलेज के छात्र हर्ष हत्याकांड के बाद से बंद है।

भंडारा खाने के दौरान शुरू हुई थी लड़ाई

कृष्णाघाट के रास्ते में शीतला मंदिर में दोनों गुट के छात्र 25 अप्रैल को भंडारा खाने पहुंचें थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच बकझक हुआ। फिर वहां भी लड़ाई हुई। इसके बाद से यह लड़ाई अभी तक जारी है। लगभग 3 बार छात्र आपस में इस विवाद को लेकर भिड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *