थानेश्वर स्थान में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में फायरिंग कर भगदड़ फैलाने वाले बुलेट सवार को पुलिस ने पकड़ा
समस्तीपुर/उजियारपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास रविवार देर रात कांवरिया पथ पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुलेट सवार ने सैकड़ों कांवरियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवरिये फायरिंग देखकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया।
हालांकि इस घटना में किसी कांवरिये को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम सोमवारी के अवसर पर बड़ी संख्या में कांवरिये झमटिया गंगा घाट (बछवाड़ा) से जल लेकर थानेश्वर मंदिर, समस्तीपुर जा रहे थे। उजियारपुर के मालती गांव के आरसीएम के पास सुबह करीब 03:30 बजे, बुलेट पर सवार एक व्यक्ति ने कांवरियों की भीड़ में हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर उजियारपुर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 की गाड़ी के सहयोग से हथियार लहराने और फायरिंग करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भगवानपुर देसुआ निवासी महावीर राय के पुत्र नीतीश कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लोडेड पिस्टल, तीन गोलियां, बुलेट बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। घटना स्थल से फायर की गई गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।