समस्तीपुर के डीएम ने शेडनेट हाउस और मत्स्य पालन परियोजनाओं का किया दौरा
समस्तीपुर: समस्तीपुर के डीएम योगेन्द्र सिंह ने सरायरंजन प्रखंड के खालिसपुर गांव में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत बनाए गए शेडनेट हाउस का निरीक्षण किया। कृषक जयवंत सिंह ने बताया कि यह संरचना 0.5 एकड़ भूमि पर बनाई गई है, जिसमें टपक सिंचाई और फोगर सिस्टम समेत सभी आवश्यक कार्य पूरे हो चुके हैं। जल्द ही इस शेडनेट हाउस में शिमला मिर्च की फसल लगाई जाएगी। डीएम ने वहां लगाए गए गेंदे के फूलों का भी निरीक्षण किया, जिस पर किसान ने बताया कि बारिश के बाद तेज धूप से फसलें सूख जाती हैं।
डीएम ने वर्मी कंपोस्ट यूनिट का भी निरीक्षण किया और किसान ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से इसमें कार्यरत हैं और उन्हें बाजार में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती। डीएम ने नगर निगम से समन्वय स्थापित कर, इकठ्ठे किए गए कचरे में से उपयुक्त कचरे का उपयोग करने का निर्देश दिया और कंपोस्ट के बोरे पर नाम लिखने की भी सलाह दी।
इसके अलावा, डीएम ने सरायरंजन प्रखंड के अहमदपुर पंचायत के मूसापुर में मत्स्य विभाग द्वारा विकसित तालाब का भी निरीक्षण किया। जिला मत्स्य पदाधिकारी की मौजूदगी में डीएम को बताया गया कि मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023-24 के तहत सात निश्चय-2 के अंतर्गत तीन लाभुकों—शीला कुमारी, सीता देवी और लक्ष्मी सहनी को इस योजना का लाभ मिला है।
कुल 4.75 हेक्टेयर भूमि पर नौ तालाबों का निर्माण किया गया है। मौके पर मौजूद बजरंगी सहनी ने बताया कि वे पिछले पांच साल से मत्स्य पालन में लगे हैं और पहले खेती-बाड़ी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब उन्होंने मत्स्य विभाग से प्रशिक्षण लेकर तालाबों का निर्माण किया और वर्तमान में मत्स्य बीज का संचयन करते हैं। डीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यहां की सैकड़ों एकड़ अनुपयोगी भूमि का उपयोग चौर विकास के तहत तालाब निर्माण के लिए किया जा सकता है।