स्कूल ऑफ सॉकर टीम ने आजाद क्लब को 3-0 से हराया
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: दलसिंहसराय के छात्रधारी इंटर स्कूल मैदान में जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित चैलेंज कप टूर्नामेंट 2025 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्कूल ऑफ सॉकर ‘A’ और आजाद क्लब के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। इस मैच में स्कूल ऑफ सॉकर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आजाद क्लब को 3-0 से हराया।
पहले मध्यांतर में अमरजीत कुमार ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं, दूसरे मध्यांतर में आदित्य राज ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए, जिससे उनकी टीम ने न केवल 3-0 से जीत दर्ज की, बल्कि सेमीफाइनल में भी जगह बनाई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आदित्य राज को ‘बेस्ट 22’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के उपसचिव रंजन गांधी, चंदन कुमार, पप्पू कुमार, जमील अख्तर, मो. इस्माइल, राजन कुमार और स्कूल ऑफ सॉकर के उपाध्यक्ष रितेश कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका तरुण कुमार, दिनेश कुमार सुमन, गोविंद कुमार और ऋषभ कुमार ने निभाई।